उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपने गांव खैरासैंण पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, विकास की बात करते हुए ताजा कीं पुरानी यादें - उत्तराखंड राजनीतिक समाचार

उत्तराखंड के दिग्गज बीजेपी नेता और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत अपने गांव पहुंचे. त्रिवेंद्र का घर पौड़ी जिले के खैरासैंण में है. त्रिवेंद्र को अपने बीच पाकर घर-परिवार और गांव के लोग बहुत प्रसन्न दिखे. त्रिवेंद्र के मन में उनकी महत्वाकांक्षी योजना ल्वाली झील के नहीं बनने की टीस दिखाई दी.

CM Trivendra Singh Rawat
त्रिवेंद्र रावत समाचार

By

Published : Apr 18, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 2:07 PM IST

अपने गांव खैरासैंण पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र

श्रीनगर: अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी के सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास के बाद दूसरे दिन घंडियाल होते हुए अपने गांव खैरासैंण पहुंचे. गांव में उनके परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. घर पहुंच कर उन्होंने अपने पारिवारिक सदस्यों तथा स्थानीय लोगों से उनके हालचाल पूछते हुए पुरानी यादें ताजा करती कुछ चर्चा की.

अपने गांव पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र: इस मौके पर दोपहर का खाना उन्होंने अपने गांव में ही अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ खाया. ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को लेकर गांव वालों से चर्चा करते हुए अपना रुख स्पष्ट किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ जुड़ने से विकास कार्य जल्द पूरे हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि किस प्रकार से कुछ लोगों द्वारा पलायन को रोकने के लिए हॉल्टी टूरिज्म के रूप में कार्य किया जा रहा है. अपने गांव में कुछ घंटे रुकने के बाद वे कोटद्वार के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें: Trivendra Interview: मेरे राज में नहीं हुआ कोई भर्ती घोटाला, धामी मेरे छोटे भाई नहीं सबके सीएम हैं

ल्वाली झील नहीं बनने की त्रिवेंद्र को टीस: इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद के लिए महत्वपूर्ण ल्वाली झील को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अगर ये झील बन जाती तो इससे पौड़ी जनपद की पेयजल आपूर्ति, सिंचाई की जरूरत, पर्यटन को बढ़ावा मिलता. लेकिन झील के निर्माण में लेट लतीफी हो रही है. उन्होंने कहा कि वे इस सम्बंध में मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. अगर झील जल्द बन जाती तो पौड़ी जनपद को विकास के नए आयाम से जोड़ा जा सकता था. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इससे पलायन को रोकने में भी मदद हो पाएगी.

Last Updated : Apr 18, 2023, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details