देहरादून: पौड़ी गढ़वाल सीट से लोकसभा सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजनीति में सादगी का एक उदाहरण पेश किया है. उन्होंने अपनी Y श्रेणी की सुरक्षा को वापस करने की इच्छा जताई है, इसको लेकर उन्हें एक पत्र भी लिखा है.
बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते Y श्रेणी की सुरक्षा दी जा गई है. लेकिन उन्होंने Y श्रेणी की सुरक्षा नहीं लेने की इच्छा जताई है. इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भी लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुजारिश की है कि उनकी Y श्रेणी की सुरक्षा को वापस ले ली जाए.
पढ़ें-हरदा का हर 'नल में जल' लाने का वादा, बोले- सूखे नल BJP की पहचान बने
तीरथ सिंह रावत ने पत्र में लिखा कि देवभूमि में उन्हें किसी तरह का कोई खतरा भी नहीं है. इसीलिए उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है. लिहाजा उनकी सुरक्षा को सरकार वापस ले. अपना रुवाब दिखाने के लिए नेता सुरक्षा पाने के लिए क्या-क्या जतन नहीं करते हैं. वहीं, Y श्रेणी की सुरक्षा वापस नहीं लेने की बात कहकर तीरथ सिंह रावत ने अपनी सादगी का परिचय दिया है और अन्य नेताओं के सामने एक उदाहरण भी पेश किया है.
Y श्रेणी की सुरक्षा: इसमें देश के वो VIP लोग आते हैं, जिनको इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं. इसमें एक या दो कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं.