उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व कैबिनेट मंत्री गांववासी ने की त्रिवेंद्र सरकार की सराहना, कहा- बेहतर कार्य कर रही है सरकार - रोजगार, और स्वाथ्य की सुविधाओं

श्रीनगर में पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह गांववासी ने की उतराखण्ड सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है.

etv bharat
पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह गांववासी

By

Published : Feb 12, 2020, 2:42 PM IST

श्रीनगर:उतराखण्ड सरकार के कार्यकाल को तीन साल होने जा रहे हैं. लेकिन पलायन, रोजगार, और स्वाथ्य की सुविधाओं को मजबूत करना सरकार के लिए अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. लेकिन बीजेपी के पूर्व केबिनेट मंत्री मोहन सिंह गांववासी का मानना है कि सरकार ने तीन सालों में अच्छा काम किया है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह गांववासी.

टीएचडीसी के पूर्व डायरेक्टर और उतराखण्ड में पुराने संघी माने जाने वाले मोहन सिंह गांववासी कहना है कि उतराखण्ड सरकार को उनके कार्य के हिसाब से यश प्राप्त नहीं हो रहा है, सरकार जनता के लिए बेहतर कार्य कर रही है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को जनता के बीच ले जाना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार अगर उनसे कोई सुझाव मांगेगी तो वे सरकार को सुझाव देंगे.

ये भी पढ़ें:गजब! ग्रामीणों ने एक साल पहले मांगा था पानी, प्रशासन भेज रहा समन

फिलहाल, मोहन सिंह गांववासी उतराखण्ड की राजनीति से दूर है. उन्होनें उतराखण्ड की राजनीति में ना हारने वाले डॉ. हरक सिंह रावत को पटखनी दी थी. जब ईटीवी भारत ने उनसे पूछा कि कहीं आप के मन मे पार्टी को लेकर कोई असन्तोष तो नहीं तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी उसका उन्होंने पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details