श्रीनगर:उतराखण्ड सरकार के कार्यकाल को तीन साल होने जा रहे हैं. लेकिन पलायन, रोजगार, और स्वाथ्य की सुविधाओं को मजबूत करना सरकार के लिए अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. लेकिन बीजेपी के पूर्व केबिनेट मंत्री मोहन सिंह गांववासी का मानना है कि सरकार ने तीन सालों में अच्छा काम किया है.
टीएचडीसी के पूर्व डायरेक्टर और उतराखण्ड में पुराने संघी माने जाने वाले मोहन सिंह गांववासी कहना है कि उतराखण्ड सरकार को उनके कार्य के हिसाब से यश प्राप्त नहीं हो रहा है, सरकार जनता के लिए बेहतर कार्य कर रही है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को जनता के बीच ले जाना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार अगर उनसे कोई सुझाव मांगेगी तो वे सरकार को सुझाव देंगे.