उत्तराखंड

uttarakhand

ड्यूटी से लौट रहे वनकर्मी पर हाथी ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती

By

Published : Nov 20, 2019, 1:36 PM IST

कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग में देर शाम हाथी के हमले से फॉरेस्ट वाचर( दैनिक श्रमिक वन कर्मी) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए कोटद्वार राजकीय बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां पर फॉरेस्ट वाचर का इलाज चल रहा है.

कोटद्वार

कोटद्वार: कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग में देर शाम हाथी के हमले से वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने घायल वनकर्मी को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसका उपचार जारी है. घटना देर शाम की बताई जा रही है.

जानकारी मिली है कि वनकर्मी रामनिवास (54) मंगलवार देर शाम ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी हाथी साइकिल सवार रामनिवास पर हमला कर दिया. इस दौरान रामनिवास को गंभीर चोट आई है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे साथी वनकर्मियों ने घायल रामनिवास को कोटद्वार बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज जारी है. घायल वन कर्मी यूपी के बिजनौर जनपद के छावनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

पढ़ें- इस बार 25-26 नवंबर को मनाई जाएगी मंगसीर की बग्वाल, श्रीराम से जुड़ी है मान्यता

बताया जा रहा है कि हाथी ने उसे सूंड से उठाकर दूर फेंक दिया, किसी तरह फॉरेस्ट वाचर ने अपनी जान बचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details