उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार रेंज में वन तस्करों ने काट डाले सागौन के पेड़, दो गिरफ्तार

लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के वन कर्मियों ने दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन दोनों ने सागौन के दो पेड़ काट दिए. दोनों वन तस्करों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है और उनके पूछताछ जारी है.

kotdwar hindi news
कोटद्वार समाचार

By

Published : Dec 23, 2022, 8:18 AM IST

कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के मालन बीट अन्तर्गत कक्ष संख्या -3 में दो लोगों ने वन क्षेत्र में 2 सागौन के पेड़ काट दिए. सागौन के पेड़ सहित दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को एसीजेएम (Additional Chief Judicial Magistrate) कोर्ट में पेश किया गया. न्यायालय से दोनों अभियुक्तों को रिमांड में ले लिया है. लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मालन बीट में सागौन के पेड़ काटने की सूचना मिली थी. वन विभाग टीम ने सागौन के कटे पेड़ों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है‌.

लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में वन माफिया सक्रिय हैं. वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि मालन बीट में वन तस्करों ने सागौन के पेड़ काटे हैं. इस सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापा मारा. वन विभाग ने कोटद्वार रेंज में मालन बीट में दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वन रेंज अधिकारी ने बताया कि सुमित बिष्ट उर्फ घपलू पुत्र उत्तम सिंह बिष्ट, सोहन सिंह पुत्र आनन्द सिंह नन्दपुर कोटद्वार निवासी को गिरफ्तार कर कोटद्वार कोर्ट में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में दो वन तस्कर गिरफ्तार, सफारी से 1.41 करोड़ रुपये की कुटकी बरामद

न्यायालय से दोनों वन तस्करों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है. लैंसडाउन वन प्रभाग प्रभागीय वन अधिकारी दिनकर तिवारी ने बताया कि वन संपदा की कीमत लगभग 50 हजार रुपए होगी. वन प्रभाग में वन तस्करों पर लगाम लगाने के लिए वन कर्मचारी को सख्त निर्देश दिये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details