कोटद्वार : एक जून को लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में वन गुर्जरों की झोपड़ी जलाने का मामला सामने आया था. अब कोटद्वार रेंज के कर्मचारियों ने वन गुर्जरों द्वारा धमकाने की पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में बताया कि 20 से 25 वन गुर्जर रेंज में आते हैं और कर्मचारियों को धमकाते हैं.
रेंजर राम बिहारी शर्मा ने बताया कि वन गुर्जर कासिम पुत्र ईमुदिन पहले कोटद्वार में किसी की जमीन पर रहता था. इसके पास किसी भी रेंज में कोई परमिट नहीं है. यह वन गुर्जर कभी किसी पार्षद के साथ कोटद्वार रेंज कार्यालय आता है. कभी 20 से 25 लोगों को लेकर कार्यालय में आ जाता है. इस दौरान मुझे और मेरे स्टाफ को धमकाने की कोशिश करता है.