उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NH-534 पर वन्यजीव और मानव संघर्ष को रोकने के लिए वन कर्मियों की होगी तैनाती

राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर आए दिन गजराजों के झुंड सड़क पर आ जाते है. जिसके चलते घंटों ट्रैफिक बाधित रहता है. जिसके चलते कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच गजराजों की सुरक्षा के लिए वन कर्मी तैनात किए जा रहे हैं.

राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच वन्यजीव-मानव संघर्ष को रोकने के लिए वन कर्मियों की होगी तैनाती.

By

Published : Oct 16, 2019, 5:44 PM IST

पौड़ी:दुगड्डा-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के बीच में हाथी बाहुल्य क्षेत्र है. हाथियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग 534 में वन कर्मियों की तैनाती कराने जा रहा है.

राष्ट्रीय राजमार्ग 534.

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर वन्यजीव-मानव संघर्ष कई वर्षों से जारी है. यहां से गुजरने वाले राहगीर विगत कई वर्षों से इस संघर्ष को रोकने के लिए विभाग द्वारा कोई कारगर कदम उठाए जाने कती मांग कर रहे थे. जिसे ध्यान में रखते हुए वन विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है.

कई बार हाथियों के झुंड कोटद्वार दुगड्डा के बीच कोरिडोर क्षेत्र में आ जाते हैं. जिसके चलते घंटों तक राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहता है. जिसक चलते आकस्मिक सेवा, एंबुलेंस को भी घंटों तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है. जिसके चलते गंभीर मरीजों पर भी इसका असर पड़ता है. वहीं अब वन विभाग की यह पहल जनता के लिए बहुत ही कारगर साबित होने जा रही है.

ये भी पढ़े:करवाचौथ को लेकर महिलाओं में दिख रहा उत्साह, 'हिना' से हाथों पर लिखवा रही पिया का नाम

वहीं, पूरे मामले पर लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ अखिलेश तिवारी ने बताया कि कोटद्वार दुगड्डा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर हाथियों का कोरिडोर क्षेत्र है. जहां पर अक्सर हाथी आ धमकते हैं. सूचना मिलने पर वन कर्मी मौके पर पहुंच कर हाथियों के झुंडों को सुरक्षित जंगल की ओर भेज देते हैं. अब वन विभाग ने संज्ञान लेते हुए राजमार्ग से गुजरने वाले कॉरिडोर क्षेत्र पर परमानेंट वन कर्मियों की तैनाती की जा रही है. ताकि मानव वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सके और हाथियों के झुंड को सुरक्षित जंगल की ओर वापस लौटाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details