उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: कण्वाश्रम वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर के कार्य में तेजी, शासन से जारी हुई धनराशि

कोटद्वार रेंज के अंतर्गत कण्वाश्रम में वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर बनने जा रहा है. जिसके लिए शासन स्तर से धन अवमुक्त कर दिया गया है.

Kotdwar News
कण्वाश्रम वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर के कार्य में तेजी

By

Published : Sep 9, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 4:00 PM IST

कोटद्वार:लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत कण्वाश्रम में वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर बनने जा रहा है. जिसका निर्माण कार्य अक्टूबर नवंबर माह से शुरू हो जाएगा. वहीं वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि शासन से दस करोड़ रुपये का प्रथम चरण का एस्टीमेट बनकर तैयार हो गया है.

जानकारी देते वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत.
लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत कण्वाश्रम मृग विहार में वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर बनने जा रहा है. जिसके लिए प्रथम चरण का दस करोड़ का एस्टीमेट बनकर तैयार हो गया है. दो करोड़ रुपए लैंसडाउन वन प्रभाग के खाते में अवमुक्त करा दिए गए हैं. रेस्क्यू सेंटर का टेंडर जारी कर दिया गया है. कार्यदायी संस्था मंडी परिषद को बनाया गया है. बरसात खत्म होने के बाद ही रेस्क्यू सेंटर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें-श्रीनगर: 19 सितंबर से गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षाएं

अभी तक वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर में मौजूद है. वन विभाग को अभी तक वन्य जीवों का रेस्क्यू कर चिड़ियापुर हरिद्वार रेस्क्यू सेंटर जाना पड़ता था. रेस्क्यू सेंटर कण्वाश्रम में बनने के बाद वन विभाग की परेशानियां भी कम हो जाएंगी. वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कण्वाश्रम स्थित मृग विहार में रेस्क्यू सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. दस करोड़ रुपए का पहले चरण का एस्टीमेट तैयार है. जिसके तहत दो करोड़ रुपए लैंसडाउन वन प्रभाग के खाते में डाल दिए हैं.

Last Updated : Sep 9, 2020, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details