उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगलों की सुरक्षा को लेकर वन मंत्री ने लिया अहम फैसला, केंद्र से करेंगे अतिरिक्त धन की मांग - forest department pauri

पहले फायर सीजन के दौरान अधिकतर आग लगने की घटनाएं होती थी, लेकिन अब फायर सीजन से पहले ही जंगलों में आग लगने शुरू हो गई है. जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है.

forest-minister
वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत

By

Published : Jan 9, 2021, 2:15 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड में इस बार फायर सीजन से पहले ही जंगलों में आग लगना शुरू हो गया है. जिससे वन संपदा के साथ-साथ पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि हर साल 15 फरवरी से 15 मई तक फायर सीजन घोषित होता था. लेकिन अब वन विभाग पूरे साल फायर सीजन को लेकर धनराशि की आवश्यकता पड़ेगी. वही कैंपा में धनराशि सुरक्षित है. आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वह भारत सरकार से एक हजार करोड़ रुपये की धनराशि जंगलों की सुरक्षा के लिए मांग करेंगे. इसके साथ ही जंगलों में लगने वाली आग, पशु-पक्षियों वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए भी 10 हजार वन प्रहरियों की भर्तियां आयोजित की जाएंगी.

जंगलों की सुरक्षा को लेकर वन मंत्री ने लिया निर्णय.

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार लग रही आग चिंता का विषय बनी हुई है. पहले फायर सीजन के दौरान अधिकतर आग लगने की घटनाएं होती थी, लेकिन अब फायर सीजन से पहले ही जंगलों में आग लगने शुरू हो गई है. जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है.

पढ़ें:देहरादून में कौवों के मरने का सिलसिला जारी, बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ी

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि इस बार देखा जा रहा है कि फायर सीजन से पहले ही जंगलों में आग लग रही है. जिससे वन संपदा के साथ-साथ पर्यावरण को भी काफी नुकसान हो रहा है. जिसको देखते हुए उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया है कि अब वह पूरे साल फायर सीजन के लिए मुस्तैद रहें. जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता पड़ेगी. उन्होंने कहा कि वो भारत सरकार से आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वह एक हजार करोड़ रुपए की धनराशि की मांग करेंगे. जंगलों में लग रही आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए भी 10 हजार वन प्रहरियों भर्तियां निकाली जाएंगी. जिससे कि युवाओं को रोजगार मिलेगा और वन्य संपदा भी सुरक्षित रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details