कोटद्वार: पौड़ी के कोटद्वार के पनियाली वन विकास निगम डिपो में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने ई-ऑक्शन पोर्टल का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ई-ऑक्शन प्रक्रिया से वन विकास निगम के कार्य में तेजी आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पोर्टल बनने से लोगों को सहूलियत होगी.
वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि ई-ऑक्शन प्रक्रिया से वन विकास निगम के राजस्व में वृद्धि होगी और ऑनलाइन माध्यम से लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी. इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद लोगों को सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा. इससे समय और धन दोनों की बचत होगी. साथ ही कार्य में तेजी और पारदर्शिता लाने और समय की बचत के लिए डिजिटल माध्यमों का अधिक उपयोग बहुत जरूरी है.