पौड़ी:प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को पौड़ी के सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीनगर में नेचर वन की स्थापना की जाएगी. साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवित करने को लेकर भी कार्य किया जाएगा. बैठक में डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, समाज कल्याण और आयुर्वेदिक विभाग के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की.
इस दौरान वन मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया है, सर्दी मौसम में जिन स्थानों पर पेंटिंग की जा रही है, वहां पर शिकायतें प्राप्त हो रही है कि पेंटिंग करने के कुछ समय बाद ही सड़कों का डामर उखड़ रहा है. इसको लेकर उन्होंने सभी को दिशा-निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो ठेकेदार और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.