कोटद्वार: बेस अस्पताल के शौचालय की दुर्दशा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के कारण वन मंत्री हरक सिंह रावत की छवि पर भी बुरा असर पड़ रहा है. वीडियो से ऐसा लग रहा कि जैसे बेस अस्पताल के सीएमएस स्थानीय विधायक वन मंत्री हरक सिंह रावत की बातों को सुनकर अनसुना कर देते हैं.
वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के प्रतिनिधि सुधीर बहुगुणा द्वारा बनाया गया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सुधीर बहुगुणा कहते नजर आ रहे हैं कि वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पहले 25 लाख रुपये और दूसरी बार 5 करोड़ रुपये बेस हॉस्पिटल में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दिए थे.
प्रतिनिधि सुधीर बहुगुणा वीडियो में बता रहे हैं कि अस्पताल प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया है. वीडियो में अस्पताल के शौचालयों की दुर्दशा दिखाई दे रही है. साथ ही शौचालय के दरवाजे का लॉक टूटा दिखाई दे रहा है. वहीं, एक महीना बीत जाने के बाद भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को सही नहीं किया गया.