कोटद्वार: वन मंत्री विधायक हरक सिंह रावत ने अपनी विधानसभा में बीते तीन सालों की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में कोटद्वार बेस चिकित्सालय में 19 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती सबसे बड़ी उपलब्धि है.
मंत्री ने कहा कि कोटद्वार को नगर निगम बनाना, पेयजल की किल्लत दूर करना, जीएमओ बस अड्डा बनाना, रोडवेज बस अड्डे की स्वीकृति, लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण, मेडिकल कॉलेज के लिए 50 करोड़ की स्वीकृति, करण आश्रम में रेस्क्यू सेंटर की स्वीकृति, टाइगर सफारी की सैद्धांतिक स्वीकृति से अवगत कराया.
ये भी पढ़े:भाजपा ने 4 जिलों के लिए लॉन्च की डिजिटल ई-बुक, कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं, स्थानीय विधायक हरक सिंह रावत ने बेस चिकित्सालय को विधायक निधि से एक एंबुलेंस भी उपलब्ध करायी. जिसे उन्होंने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को बेस चिकित्सालय की ओर रवाना किया.
हरक सिंह रावत ने गिनाई उपलब्धि वन मंत्री के 3 साल का कामकाज गिनाया
- 3 सालों में 70 करोड़ के काम राज्य योजना में स्वीकृत 14 करोड़ के काम सितंबर से होंगे शुरू.
- 11 करोड़ लालढांग चिल्लर खाल मार्ग निर्माण के लिए स्वीकृत.
- स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड से शिथिलीकरण की मांग.
- नवंबर से लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग के निर्माण का कार्य होगा शुरू.
- कलालघाटी मालन नदी में पुल को मिली मंजूरी.
- सिद्धबली मंदिर से ग्रास्टनगंज तक सुरक्षा दीवार/ मरीन ड्राइव बनाने का काम शुरू.
- पेयजल व्यवस्था के लिए 50 लाख रुपए पौड़ी जिला पंचायत से कोटद्वार को दिया.
- नगर निगम का किया निर्माण.
- सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया.
- कार्बेट नेशनल पार्क के पाखरौ गेट खोलने का काम किया
- टाइगर सफारी को सैद्धांतिक मंजूरी दिलाई.
- पखरो में झील निर्माण के लिए 50 लाख की स्वीकृत.
- कण्वाश्रम में रेस्क्यू सेंटर के लिए 2 करोड़ की स्वीकृत.
- मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 50 करोड़