उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन मंत्री ने बेस चिकित्सालय को दी सैनिटाइजर मशीन और पीपीई किट

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार को सैनिटाइजर मशीन, पीपीई किट के साथ ही आयुर्वेद कीट वितरित किया गया.

मशीन

By

Published : Jun 9, 2020, 10:17 PM IST

कोटद्वार:राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज ओपीडी में आते हैं. वहीं, अस्पताल को आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए वन मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा डॉक्टरों की टीम को औषधियों की किट वितरित की गई. साथ ही अस्पताल के मुख्य द्वार पर रखने के लिए एक सैनिटाइजर मशीन भी दी गई है. अस्पताल के अंदर आने-जाने वाले लोग इस मशीन को पांव से चला कर अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकते हैं.

अस्पताल के सीएमएस डॉ बीसी काला ने बताया कि मंत्री हरक सिंह द्वारा पीपीई किट दी गई है. वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने बेस चिकित्सालय के स्टॉफ और पैरामेडिकल स्टॉफ को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक किट वितरित की. उसके अलावा एक सैनिटाइजर मशीन दी गई है, जिसे पांव से भी चलाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details