श्रीनगरःसूबे में तपन बढ़ते ही जंगल धू-धू कर जलने लगे हैं. इसी कड़ी में चौबट्टाखाल विधानसभा के केसरपुर गांव से सटे जंगल में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी. जिससे आग भड़क गई और गांव के नजदीक पहुंच गई. ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग से संपर्क साधा, लेकिन घटना के दो घंटे बाद भी वन विभाग का कोई कर्मी मौके पर नहीं पहुचा तो मजबूरन ग्रामीणों को ही मोर्चा संभालना पड़ा और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. इसी बीच सतपुली एसडीएम संदीप कुमार मामले की खबर लगी और फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.
पौड़ी में केसरपुर गांव तक पहुंची जंगल की आग, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप - एसडीएम फायर बिग्रेड की टीम लेकर गांव पहुंचे
पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल के केसरपुर गांव में जंगल की आग इस कदर भड़की कि ग्रामीणों के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. उन्होंने कई बार वन विभाग को दी, लेकिन आरोप है कि कोई भी मौके पर नहीं आया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम को दी. जहां एसडीएम फायर बिग्रेड की टीम लेकर गांव पहुंचे और आग को बुझाया.
स्थानीय निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने जंगल में आग लगा दी. जिसके चलते गांव तक आग की लपटें आने लगी. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन विभाग समय पर नहीं पहुंचा. इसके बाद सतपुली उप जिलाधिकारी को घटना की जानकारी दी गई. वे दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. महिला कुसुम देवी ने बताया कि आग की लपटों के चलते उनके दुधारू जानवरों के प्राण भी संकट में आ गए थे. अगर समय पर ग्रामीण और फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो जनहानि भी हो सकती थी.
ये भी पढ़ेंःसर्दी में हुई कम बर्फबारी से उड़ी वन विभाग की नींद, इस साल वनाग्नि की 178 घटनाएं, बचाव की ये है तैयारी
वहीं, गांव में मजदूरी कर रहे उपेंद्र मंडल ने बताया कि आग से उनकी झोपड़ी जलते-जलते बची. उन्होंने बताया कि कई बार सूचना देने के बाद समय पर वनकर्मी नहीं पहुंचे. उधर, सतपुली उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि इस तरह जंगलों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग को घटना की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं कि आग किसने लगाई? आग लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है. उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में आग न सुलगाने की अपील भी की.