पौड़ी: उत्तराखंड में जैसे ही सूरज ने फिर से तेवर दिखाने शुरू किए हैं, जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़नी शुरू हो गई. पिछले दो दिनों से श्रीनगर के सरना और सुमाड़ी के जंगल धधक रहे हैं. इसके साथ-साथ पौड़ी के रॉसी स्टेडियम के आसपास भी जंगलों में आग लगी हुई है. वनाग्नि पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की मदद ली जा रही है.
सूरज के तेवर दिखाते ही फिर से धधक उठे जंगल, फायर ब्रिगेड की टीम बुझाने में जुटी - पौड़ी ताजा समाचार टुडे
उत्तराखंड में एक फिर वनाग्नि के मामले सामने आने लगे हैं. पौड़ी जिले के सरना और सुमाड़ी के जंगल धधक रहे हैं. जंगलों की आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली जा रही है.
बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के कारण वनाग्नि शांत हो गई थी, लेकिन जैसे ही जून के पहले हफ्ते सूरज ने अपनी गर्मी दिखानी शुरू की, जंगलों ने आग की घटनाएं की सामने आने लगीं.
पढ़ें-उत्तरकाशी में सड़क हादसे: 15 साल में जा चुकी है 249 लोगों की जान
श्रीनगर रेंज के रेंजर प्रमोद रावत बताते है कि पिछले दो दिन से सरना, सुमाड़ी और बुघानी रोड पर रुक-रुक कर आग लग रही है, जिसको बुझाने के लिए फायर टीम की मदद ली जा रही है. आग पर काबू पाया जा चुका है, लेकिन एक बार आग बुझाने के बाद भी जंगल में आग लग जा रही है.