श्रीनगर: लगातार चार दिनों से श्रीनगर में वनाग्नि का तांडव जारी है. चौथे दिन भी श्रीनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों के जंगल जलते रहे. बुधवार रात को आग पांच से छह किलोमीटर के दायरे में फैल गई. जिस पर वन विभाग काबू नहीं पा सका. श्रीनगर के चारों ओर आग ही आग नजर आ रही है. आग लगने का सिलसिला पर्यावरण दिवस से एक दिन पहले शुरू हुआ., जो आज तक जारी है.
बुधवार रात में आग श्रीकोट की बस्तियों के समीप तक पहुंच गयी. पिरूल नहीं होने के कारण आग मकानों तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि चीड़ के अधजले पेड़ों से बस्ती पर अब भी खतरा बना हुआ है. वहीं, गुरुवार को जंगल की आग मेडिकल कॉलेज Grand के समीप पहुंच गई है. वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी है. बुधवार देर शाम खोला से लेकर गहड़ तक किसी ने पांच स्थानों में आग लगा दी. देखते ही देखते पांच से छह किलोमीटर के क्षेत्र में प्रचंड आग फैल गई. आग लगने के कारण कीमती वन संपदा, जंगली जानवरों को खतरा पैदा हो गया है. दूसरी तरफ उमस भी बढ़ गई है.