श्रीनगर : लॉकडाउन की वजह से इस बार उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं में काफी कमी आई थी, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन 4.0 में छूट दी गई. उसी के साथ वनाग्नि के मामले में बढ़ने लगे हैं. ताजा मामला श्रीनगर गढ़वाल के डाक बंगला क्षेत्र का है, जहां खिर्सू रोड से सटे जंगलों में देर रात भयंकर आग लग गई थी.
आग लगने से यहां कई सौ हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो चुका है. जगल में लगी इस आग से वन्यजीवों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है. आग पर काबू पाने की वन विभाग की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. संसधानों और कर्मचारियों के अभाव में वन विभाग लाचार नजर आ रहा है.