कोटद्वार:पहाड़ी क्षेत्रों में आये दिन मानव-जीव संघर्ष के मामले सामने आते रहते हैं. जिसमें अबतक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है. जिसके कारण ग्रामीण हर पल मौत के साये में जीने को मजबूर हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वन मंत्री ने अब जन जागरुकता अभियान चलाने की बात कही है.
वन विभाग अब जानवरों से बचने के लिए गांव-गांव जाकर जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान के दौरान लोगों को जंगली जानवरों से बचने के तरीके सिखाए जाएंगे. पिछले कुछ महीनों में गुलदार, भालू, जंगली सूअर और बाघ के हमले से दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. वहीं बाघ के हमले से बीते महीने ही दो वन कर्मियों की मौत हो चुकी है.