उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिये, कैसे आप रह सकते हैं जंगली जानवरों के बीच सुरक्षित, वन विभाग देगा ट्रेनिंग - जन जागरुकता अभियान कोटद्वार

पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बढ़ते जंगली जानवरों के हमले को रोकने के लिए वन विभाग गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाएगा. जिसमें जंगली जानवरों से खुद की कैसे करें सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी.

जंगली जानवरों से बचने के लिए सिखाये जाएंगे गुर.

By

Published : Nov 1, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 3:43 PM IST

कोटद्वार:पहाड़ी क्षेत्रों में आये दिन मानव-जीव संघर्ष के मामले सामने आते रहते हैं. जिसमें अबतक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है. जिसके कारण ग्रामीण हर पल मौत के साये में जीने को मजबूर हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वन मंत्री ने अब जन जागरुकता अभियान चलाने की बात कही है.

वन विभाग अब जानवरों से बचने के लिए गांव-गांव जाकर जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान के दौरान लोगों को जंगली जानवरों से बचने के तरीके सिखाए जाएंगे. पिछले कुछ महीनों में गुलदार, भालू, जंगली सूअर और बाघ के हमले से दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. वहीं बाघ के हमले से बीते महीने ही दो वन कर्मियों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें-शीतकाल के लिए बंद हुए यमुनोत्री धाम के कपाट, शनिदेव की अगुवाई में खुशीमठ पहुंची डोली

वहीं सूबे के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का कहना है कि जंगली जानवरों के व्यवहार को नहीं बदला जा सकता. लेकिन उनसे खुद की सुरक्षा का इंतजाम जरूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही गांवों में स्कूलों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिसमें लोगों को जंगली जानवरों से सुरक्षा के टिप्स दिया जाएगी.

Last Updated : Nov 1, 2019, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details