उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम ने 3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सकुशल किया बरामद - महिला बरामद

महिला बीते दो दिनों से जंगल में भटक रही थी. जिसके वन विभाग की मदद ढूढ़ा गया है. महिला ने अपने बारे में अभीतक कुछ नहीं बताया है.

kotdwar news
महिला बरामद

By

Published : May 24, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 7:05 PM IST

कोटद्वारः चौकीघाटा क्षेत्र के मालन नदी के जंगलों में बीते तीन दिनों से घूम रही एक महिला को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल खोज निकाला है. जिसे वन विभाग टीम ने स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया है. प्रशासन ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है.

दरअसल, लैंसडौन वन प्रभाग के चौकीघाटा से आठ किलोमीटर दूर मालन नदी के जंगलों में स्थानीय लोगों को एक महिला घूमते हुई दिखाई दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला की खोजबीन में जुट गई, लेकिन दो दिनों तक टीम को महिला नहीं मिली.

महिला बरामद.

शनिवार सुबह वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मालन नदी और आसपास के जंगलों में महिला की खोजबीन की. इस दौरान महिला एक पहाड़ी के नीचे बैठी मिली. जिसे वनकर्मी ने स्थानीय लोगों की मदद से चौकीघाटा लाए और स्थानीय प्रशासन को सौपा. प्रशासन ने महिला को राजकीय आयुर्वेद अस्पताल सिम्बलचौड़ भर्ती कराया. वन विभाग की टीम और प्रशासन ने काफी कोशिश की, लेकिन महिला ने अपना नाम-पता कुछ नहीं बताया.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: पारा चढ़ने के साथ ही जंगलों में बढ़ाता जा रहा दावानल का कहर

वार्ड नंबर-34 के पार्षद विवेक शाह ने बताया कि मालन नदी के जंगलों में एक महिला के अकेले घूमने की सूचना मिली थी. जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के बाद भी दो घंटे तक प्रशासन की टीम चौकीघाटा नहीं पहुंची थी. जबकि 108 के नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया. पार्षद ने महिला के खोजबीन में मदद करने पर ईटीवी भारत की टीम का आभार भी जताया.

Last Updated : Jun 16, 2020, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details