श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में गुलदार नजर आ रहे हैं. बीती रोज भी एक गुलदार अलकनंदा विहार स्थित एक मकान के गैलरी में जा घुसा. जैसे ही लोगों ने गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनीं तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. वहीं, सूचना पर पहुंची टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर लिया.
वन विभाग के पिंजरे में कैद गुलदार की उम्र करीब डेढ़ साल के आसपास है, यह गुलदार नर है. इस गुलदार के पकड़े जाने के बाद भी लोगों में गुलदार का खौफ कम नहीं हुआ है. श्रीनगर में अब भी चार से पांच गुलदार विभिन्न इलाकों में सक्रिय हैं, जो आए दिन कमलेश्वर मोहल्ला, डांग, भक्तयाना, बजीरो के बाग की तरफ दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल, इन सभी गुलदारों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरे लगाए हैं, लेकिन गुलदारों की मूवमेंट बदलने के कारण ये गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पा रहे हैं.