उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में हुआ कैद, लोगों ने ली राहत की सांस - गुलदार पानी ओर भोजन की तलाश

श्रीनगर गढ़वाल में वन विभाग की टीम ने अलकनंदा विहार में मकान की गैलरी में घुसे गुलदार को पकड़ लिया है, लेकिन अभी भी लोगों का डर कम नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि अभी भी 5 गुलदार सक्रिय हैं. जो आए दिन रिहायशी इलाकों में नजर आ रहे हैं.

Srinagar leopard rescue
श्रीनगर में गुलदार

By

Published : Jul 6, 2022, 8:56 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 9:19 AM IST

श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में गुलदार नजर आ रहे हैं. बीती रोज भी एक गुलदार अलकनंदा विहार स्थित एक मकान के गैलरी में जा घुसा. जैसे ही लोगों ने गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनीं तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. वहीं, सूचना पर पहुंची टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर लिया.

वन विभाग के पिंजरे में कैद गुलदार की उम्र करीब डेढ़ साल के आसपास है, यह गुलदार नर है. इस गुलदार के पकड़े जाने के बाद भी लोगों में गुलदार का खौफ कम नहीं हुआ है. श्रीनगर में अब भी चार से पांच गुलदार विभिन्न इलाकों में सक्रिय हैं, जो आए दिन कमलेश्वर मोहल्ला, डांग, भक्तयाना, बजीरो के बाग की तरफ दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल, इन सभी गुलदारों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरे लगाए हैं, लेकिन गुलदारों की मूवमेंट बदलने के कारण ये गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पा रहे हैं.

गुलदार पिंजरे में कैद.

ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में मकान की गैलरी में घुसा गुलदार, खौफजदा लोग

वहीं, वन विभाग के रेंजर अनिल भट्ट का कहना है कि वर्तमान समय में गुलदार पानी ओर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं. इस समय श्रीनगर में काफी संख्या में उन्हें गुलदारों के दिखाई देने की सूचना मिल रही है. जिसके लिए उन्होंने वन विभाग की टीमों को विभिन्न जगहों में सक्रिय किया है, लेकिन गुलदार अपनी मूवमेंट को बार-बार बदल रहे हैं. जिससे उन्हें पकड़ने में परेशानी हो रही है.

Last Updated : Jul 6, 2022, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details