उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन गुलदारों की मौत के बाद जागा महकमा, वनमंत्री ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर दिए कड़े निर्देश - वन्य जीवों की सुरक्षा

लालढांग क्षेत्र के अलग-अलग रेंज में तीन गुलदारों की मौत का मामला सामने आने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है. मामले पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं.

uttarakhand forest department

By

Published : Aug 10, 2019, 8:29 PM IST

कोटद्वारः लालढांग क्षेत्र में बीते दिनों तीन गुलदार की मौत हो गई थी. इस घटनाओं के बाद वन महकमा अलर्ट हो गया है. इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए वन मंत्री हरक सिंह रावत ने आला अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए ऐसी घटनाओं पर नकेल कसने को कहा है.

3 गुलदार की मौत के बाद जागा वन महकमा.

गौर हो कि बीते दो अगस्त को लालढांग क्षेत्र के अलग-अलग रेंज में तीन गुलदारों की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ था. इन गुलदारों की मौत महज एक किलोमीटर के दायरे में हुई थी. प्राथमिक जांच में जहर खाने से गुलदारों की मौत होने की भी पुष्टि हुई थी.

ये भी पढे़ंःखबर का असरः ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर बनाया गया रैंप, दिव्यांग बोले- Thank you Etv भारत

वहीं, जहर से गुलदार की मौत की घटना के बाद से ये मामला ओर भी गंभीर हो गया था. उधर, मामला वन मंत्री तक पहुंचने पर उन्होंने अधिकारियों को तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. साथ ही घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम करने को भी कहा था. वहीं, लैंसडौन वन प्रभाग के एसओजी टीम ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया और उसे जेल भेज दिया.

वहीं, वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का कहना है कि बीते दिनों लालढांग क्षेत्र में 3 गुलदारों की मौत हो गई थी. जो काफी दुःखद घटना है. वन विभाग के कर्मचारियों ने मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वन मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. गुलदार की मौत को लेकर ठोस सबूत न्यायालय में रखे जाएंगे. जिससे आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जा सके और आगे इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details