उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल्जीखाल में स्कवर में घायल मिला गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक (Pauri Kaljikhal Block) के टीरगांव को जाने वाली सड़क के स्कवर में एक गुलदार फंस गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग (Pauri Forest Department) मौके पर पहुंचा, जिसके बाद घायल गुलदार को रेस्क्यू किया गया. बताया जा रहा कि गुलदार घायल अवस्था में था.

pauri
कल्जीखाल में स्कवर में घायल मिला गुलदा

By

Published : Nov 6, 2022, 2:15 PM IST

पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक (Pauri Kaljikhal Block) के टीरगांव को जाने वाली सड़क के स्कवर में एक गुलदार फंस गया, गुलदार स्कवर में घायल पड़ा हुआ था. गुलदार के घायल होने को आपसी संघर्ष बताया जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग (Pauri Forest Department) मौके पर पहुंचा, जहां विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर पौड़ी रेंज के नागदेव कार्यालय पहुंचाया.

गढ़वाल वन प्रभाग (Garhwal Forest Division) के पौड़ी रेंज के तहत कल्जीखाल ब्लॉक के टीरगांव में एक गुलदार स्कवर में फंसा हुआ मिला, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर उसे रेंज कार्यालय नागदेव पहुंचाया. पौड़ी रेंज नागदेव के रेंज अधिकारी (Pauri Range Nagdev Range Officer) ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि एक गुलदार के टीरगांव स्कवर में फंसे होने की सूचना ग्रामीणों ने दी. बताया कि गुलदार काफी घायल अवस्था में मिला.
पढ़ें-कालाढूंगी में मुर्गियों के दड़बे में घुसा गुलदार, रात भर उड़ाता रहा दावत, दुबके रहे लोग

उन्होंने आपसी संघर्ष से गुलदार के घायल होने की आशंका जताई. कहा कि पशुचिकित्सक द्वारा गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुलदार की उम्र करीब 10 से 12 साल है और परीक्षण के बाद पता चला कि गुलदार नर है तथा उसके दो दांत भी टूटे हुए हैं. कहा कि स्वस्थ होने तक फिलहाल गुलदार को विभाग की निगरानी में ही रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details