पौड़ी: जंगलों में लगने वाली आग से हर साल कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो जाती है. वहीं वन्य जीवों को भी बेवजह अपनी जान गवांनी पड़ती है. वनों की इस क्षति को कम करने के लिए वन विभाग हर साल फायर सीजन में सतर्कता बरतता आ रहा है. लेकिन इस साल बदलते मौसम के चलते लगातार हो रही बारिश के चलते जंगलों में नमी बनी हुई है. जिससे जंगलों में आग लगने की घटना अभी तक सामने नहीं आई है. साथ ही वन विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए तैयारियों में जुटा है.
बता दें कि वन संपदा को बचाने के लिए वन महकमा हर प्रयास पर जुटा है. जिसके लिए वन विभाग जंगलों और सड़कों पर पड़े चीड़ और बाज के सूखे पत्तों को साफ कराने का काम कर रहा है, क्योंकि सड़क पर पड़े सूखे पत्तों में लगी आग ही कई बार घने जंगलों तक पहुंच जाती है. जिस पर काबू पाना कठिन हो जाता है.