उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लैंसडाउन में गुलदार का आतंक बरकरार, शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं लोग - लैंसडौन वन प्रभाग

लैंसडाउन और यमकेश्वर विधानसभा के कई गांवों में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है. जिसको लेकर वन विभाग ने रात्रि गश्त का बढ़ाने की बात कही है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 14, 2019, 4:31 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 5:05 PM IST

पौड़ी: लैंसडाउन विधानसभा और यमकेश्वर विधानसभा के दर्जनों गांवों में इन दिनों गुलदार का आतंक है. गुलदार के डर से ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं. ग्रामीण कई बार वन विभाग से पिंजरा लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. वहीं, लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ का कहना है कि मामला संज्ञान में है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए देर रात सड़कों और गांव के रास्तों पर वन कर्मियों के द्वारा रात्रि गश्त की जाएगी.

डीएफओ अखिलेश तिवारी ने बताया कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. लैंसडाउन रेंज के रेंजर और वन कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है कि गांव और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए. वहीं, ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए देर रात को सड़कों और गांव के रास्तों पर वन कर्मियों के द्वारा गश्त की जाएगी.

वहीं मामले में विधायक दलीप रावत ने बताया कि लैंसडाउन विधानसभा चारों ओर से वनाराक्षित है. उनका कहना है कि इस समय क्षेत्र के लोग गुलदार से आतंकित हैं. वन विभाग को इन क्षेत्रों में बहुत एहतिहात बरतनी चाहिए और ग्रामीणों के सुरक्षा की उचित व्यवस्था करनी चाहिए.

Last Updated : Nov 14, 2019, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details