श्रीनगर: पहाड़ों में सर्दी का मौसम आते ही गुलदारों ने आबादी का रुख करना शुरू कर दिया है. मानव-वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग ने पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वन विभाग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है.
पौड़ी और श्रीनगर में गुलदारों दस्तक से लोग खौफजदा हैं. सर्दी का मौसम आते ही गुलदारों ने आबादी का रुख करना शुरू कर दिया है. ऐसे में गुलदार की धमक को रोकने के लिए वन विभाग ने भी कमर कस ली है. मानव-वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही वनकर्मियों द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.