उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मासूम को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार का आतंक खत्म, वन विभाग के शिकारियों ने किया ढेर

पौड़ी जिले के बडेथ गांव (Badeth village of Paithani range) में मासूम को निवाला बनाने वाले आदमखोर को वन विभाग के शिकारी दल ने ढेर कर दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. बीती देर रात शिकारी दल ने गुलदार को मार गिराया (hunting team killed leopard). गुलदार को बड़ेथ गांव के पास ही ढेर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 2, 2022, 6:40 PM IST

पौड़ी: गढ़वाल वन प्रभाग (Garhwal Forest Division) के पैठाणी रेंज के बड़ेथ गांव (Badeth village of Paithani range) में 5 वर्षीय मासूम को निवाला बनाने वाले आदमखोर को आखिरकार वन विभाग द्वारा तैनात शिकारी दल ने ढेर कर दिया. बीती देर रात शिकारी दल ने गुलदार को मार गिराया (hunting team killed leopard ). गुलदार को बड़ेथ गांव के पास ही ढेर किया गया है.

डीएमओ मुकेश कुमार ने बताया कि बड़ेथ गांव में बीते 28 जुलाई को गुलदार ने 5 साल को मासूम को घर के आंगन से उठा ले गया था. रात भर ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया, जिसके अलगे दिन मासूम का शव गांव के पास की झाड़ियों में बरामद हुआ था. ग्रामीणों के घोर आक्रोश के बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित किया (Forest department declared Guldar a man eaters) और उसे शूट करने के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के पौड़ी में तेंदुए का खौफ, खाली हो गए गोदी और भरतपुर गांव

वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरे भी लगाये. साथ ही क्षेत्र में प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल के नेतृत्व में शिकारी दल तैनात किया था. दल पिछले एक महीने से बड़ेथ गांव के आस पास तैनात था. बीती गुरुवार देर रात को शिकारी दल ने आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया. गुलदार का पीएम के लिए मुख्यालय लाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details