कोटद्वार: तीन दिवसीय सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान मेले को लेकर वन विभाग अलर्ट पर है. विभाग ने सिद्धबली मेले को लेकर आसपास के जंगलों के पास वन कर्मियों को तैनात कर दिया है. ये वनकर्मी मेले में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को वन की ओर जाने से रोक रहे हैं.
सिद्धबली मंदिर के चारों तरफ लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल मौजूद हैं. इन जंगलों में दिन-रात हाथी और अन्य जंगली जानवर विचरण करते रहते हैं. हाथी तो दिनदहाड़े मंदिर के आसपास पहुंच जाते हैं, जिसे लेकर वन विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया. इसके साथ ही विभाग ने आसपास की रेंज से स्टाफ बुलाकर मंदिर के आसपास जंगलों में तैनात कर दिया है.