उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान मेले को लेकर अलर्ट पर वन विभाग, वनकर्मियों को किया तैनात

सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान मेले को लेकर कोटद्वार वन विभाग अलर्ट पर है. इसके चलते वन विभाग ने वनकर्मियों को सुरक्षा के तहत मार्गों पर तैनात कर दिया है.

forest department
अलर्ट पर कोटद्वार वन विभाग.

By

Published : Dec 14, 2019, 9:15 PM IST

कोटद्वार: तीन दिवसीय सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान मेले को लेकर वन विभाग अलर्ट पर है. विभाग ने सिद्धबली मेले को लेकर आसपास के जंगलों के पास वन कर्मियों को तैनात कर दिया है. ये वनकर्मी मेले में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को वन की ओर जाने से रोक रहे हैं.

अलर्ट पर लैंसडाउन वन प्रभाग.

सिद्धबली मंदिर के चारों तरफ लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल मौजूद हैं. इन जंगलों में दिन-रात हाथी और अन्य जंगली जानवर विचरण करते रहते हैं. हाथी तो दिनदहाड़े मंदिर के आसपास पहुंच जाते हैं, जिसे लेकर वन विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया. इसके साथ ही विभाग ने आसपास की रेंज से स्टाफ बुलाकर मंदिर के आसपास जंगलों में तैनात कर दिया है.

ये भी पढ़ें:श्री सिद्धबली महोत्सव के दूसरे दिन भजन संध्या का हुआ आयोजन, जमकर झूमें भक्त

लैंसडाउन वन प्रभाग के इंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि जो तीन दिवसीय सिद्धबली मेला का आयोजन हो रहा है. उसके लिए हमने अपने आसपास के रेंजों से स्टाफ को बुलाकर सड़कों पर और जिन जिन जगहों से हाथियों का सड़कों पर आने जाने का रास्ता है, वहां पर तैनात कर दिया है. साथ ही मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जंगल की ओर जाने से भी रोका जा रहा है. मेले को लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details