उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में वन आरक्षी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 68 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल

पौड़ी में यूकेपीएससी द्वारा आयोजित वन आरक्षी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. जिले में करीब 68 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित हुए. परीक्षा के लिए जिले में 44 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 4:10 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वन आरक्षी परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. आयोग की ओर से परीक्षा के लिए पौड़ी जिले में 14 हजार 361 अभ्यर्थियों के लिए कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जिनमें से 9,796 ही लिखित परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 4,565 ने परीक्षा अनुपस्थित रहे.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से निर्विघ्न और पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई थी. आयोग की ओर से सभी केंद्रों में अभ्यर्थियों की वीडियो रिकार्डिंग की भी गई. ताकि किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी न हो सके.

जनपद में परीक्षा की नोडल अधिकारी और अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने बताया पौड़ी जिले में आयोग की ओर से वन आरक्षी परीक्षा को लेकर 44 परीक्षा केंद्र बनाए गये. जिसमें सर्वाधिक 22 कोटद्वार में, श्रीनगर में 13 और पौड़ी में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये. उन्होंने बताया कि कोटद्वार में सर्वाधिक 22 केंद्रों में 7,861 अभ्यर्थियों में से 5,159 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. जबकि 2,702 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा से पहले नकल कराने का लिया 'टेंडर', दो आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी में 9 परीक्षा केद्रों में 2,594 अभ्यर्थियों की जगह केवल 1,660 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए. जबकि 934 कैंडिडेट अनुपस्थित रहे. वहीं, श्रीनगर के 13 केंद्रों में 3,906 की जगह 2,977 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. जहकि 929 केंडिडेट अनुपस्थित रहे. परीक्षा नोडल ईला गिरी ने बताया जनपद में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है.

गौरतलब है कि कल बीते शाम एटीएफ ने वन आरक्षी परीक्षा से पहले दो आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया था, जो अभ्यर्थियों को नकल कराने के फिराक में थे. दोनों आरोपी में एक कोचिंग संचालक और दूसरा उसका साथी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details