कोटद्वार: अपर जिला एवं सत्र न्यायलय में बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान फॉरेंसिक यूनिट के सदस्य सज्जन सिंह और इलेक्ट्रीशियन कुलदीप सिंह के बयान दर्ज किये गये. इसके अलावा 22 सितंबर को अगले दो गवाहों को कोर्ट पहुंचने के लिए समन जारी कर दिया गया है.
18 सितंबर को वनंत्रा रिसॉर्ट में मौजूद थी अंकिता:इलेक्ट्रीशियन कुलदीप सिंह ने बताया मैने वनंत्रा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य से 16 सितंबर को फोन पर नौकरी की बात की थी. वह 18 सितंबर को वनंत्रा रिसॉर्ट पहुंचा. तब अंकिता रिसॉर्ट में ही मौजूद थी. 19 सितंबर को वनंत्रा रिसॉर्ट पहुंचने पर अंकिता की गुमशुदा होने पर हंगामा हो रहा था. उसने बताया 20 सितंबर को डीवीआर कैमरे इंस्टाल किया जा रहा था, तब भी रिसॉर्ट में हंगामा हो रहा था.
23 सितंबर को अंकिता के कमरे की गई थी जांच:सुनवाई के दौरान फोरेंसिक यूनिट के सदस्य सज्जन सिंह ने बताया वनंत्रा रिसॉर्ट में बने अंकिता भंडारी के कमरे में गिलास, कप, प्लेट और दीवारों पर आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो रहे हैं. आगे उसने बताया कि हत्याकांड के बाद 23 सितंबर को टीम ने वनंत्रा रिसॉर्ट में अंकिता के कमरे की फोटो और वीडियोग्राफी की थी.