उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता हत्याकांड में दो गवाहों के बयान दर्ज, फॉरेंसिक यूनिट मेंबर, इलेक्ट्रीशियन ने दिये स्टेटमेंट - Electrician statement recorded

Ankita murder case कोटद्वार में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में अंकिता भंडारी हत्याकांड में सुनवाई हुई. जिसमें 2 गवाहों के बयान दर्ज किए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 10:47 PM IST

कोटद्वार: अपर जिला एवं सत्र न्यायलय में बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान फॉरेंसिक यूनिट के सदस्य सज्जन सिंह और इलेक्ट्रीशियन कुलदीप सिंह के बयान दर्ज किये गये. इसके अलावा 22 सितंबर को अगले दो गवाहों को कोर्ट पहुंचने के लिए समन जारी कर दिया गया है.

18 सितंबर को वनंत्रा रिसॉर्ट में मौजूद थी अंकिता:इलेक्ट्रीशियन कुलदीप सिंह ने बताया मैने वनंत्रा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य से 16 सितंबर को फोन पर नौकरी की बात की थी. वह 18 सितंबर को वनंत्रा रिसॉर्ट पहुंचा. तब अंकिता रिसॉर्ट में ही मौजूद थी. 19 सितंबर को वनंत्रा रिसॉर्ट पहुंचने पर अंकिता की गुमशुदा होने पर हंगामा हो रहा था. उसने बताया 20 सितंबर को डीवीआर कैमरे इंस्टाल किया जा रहा था, तब भी रिसॉर्ट में हंगामा हो रहा था.

23 सितंबर को अंकिता के कमरे की गई थी जांच:सुनवाई के दौरान फोरेंसिक यूनिट के सदस्य सज्जन सिंह ने बताया वनंत्रा रिसॉर्ट में बने अंकिता भंडारी के कमरे में गिलास, कप, प्लेट और दीवारों पर आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो रहे हैं. आगे उसने बताया कि हत्याकांड के बाद 23 सितंबर को टीम ने वनंत्रा रिसॉर्ट में अंकिता के कमरे की फोटो और वीडियोग्राफी की थी.

97 गवाहों के बयान 500 पेजों में दर्ज:श्रीकोट गांव की रहने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की 18 सितंबर को यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत गंगा भोगपुर राजस्व क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी. लगभग चार दिन बाद 24 सितंबर को अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद किया गया था. अंकिता हत्याकांड मामले की सुनवाई अपर जिला सत्र न्यायालय कोटद्वार सिम्मचौड़ में जारी है. हत्याकांड में एसआईटी ने 97 गवाहों के बयान 500 पेजों में दर्ज किए हैं. न्यायालय में अभियोग पक्ष के अधिवक्ता ने गवाह नंबर 18,19 के बयान दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:अधूरी रह गई अंकिता भंडारी की इच्छा, माता-पिता के लिए बनाना चाहती थी दो कमरों का घर

गवाहों ने दोहराए अपने बयान:विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने बताया दोनों गवाहों ने एसआईटी को दिए गए बयान को दोहराया है. आगामी 22 सितंबर को अगले दो गवाहों को कोर्ट पहुंचने के समन जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:अंकिता हत्याकांड: आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट पर 11 जनवरी को फैसला

Last Updated : Sep 16, 2023, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details