उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: डीएम ने 72 विदेशी पर्यटकों को वापस जाने का दिया आदेश - 72 Foreign

पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, पौड़ी के लक्ष्मण झूला में रहे विदेश पर्यटकों को जिला प्रशासन ने वतन वापसी की अनुमति दे दी है.

foreign tourists
72 विदेशी पर्यटकों को जिला प्रशासन ने वापस भेजने के दिए आदेश

By

Published : Mar 25, 2020, 9:16 PM IST

पौड़ी:कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ट्रेन व फ्लाइट निरस्त किए जा चुके हैं. देश व राज्य की सीमाएं सील कर दी गई है. वही, पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला में रहें 72 विदेशी पर्यटकों ने जिलाप्रशासन से अपने देश वापस जाने का आग्रह किया था. उन्होंने जिलाप्रशासन को बताया था कि हम लोगों के वापसी की टिकट भी पहले से तय है. जिससे हम लोगों को वापस देश जाने की अनुमति दी जाए. मामले में जिला प्रसाशन ने जर्मनी, रसिया, स्पेन, रोमानिया, ग्रीस आदि देशों से आए 72 विदेशी लोगों को उनके देश जाने की अनुमति दे दी है.

72 विदेशी पर्यटकों को वापस जाने का दिया आदेश .
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोरोना के चलते विदेशों से आए लोग लक्ष्मण झूला के होटलों में रह गए थे. पर्यटकों की आवाजाही में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. जबकि, इनके वापसी के टिकट पहले ही तय हो गए थे. सभी विदेशी लोगों की ओर से अपने-अपने देश जाने के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया था.

ये भी पढ़ें:ग्रामीणों ने 31 मार्च तक आंदोलन किया स्थगित, एहतियातन लिया निर्णय

वहीं, जिला प्रशासन ने सभी विदेशी लोगों को उनके देश भेजने की अनुमति दे दी गई है. इन विदेशी पर्टकों को लक्ष्मण झूला से दिल्ली तक सड़क के माध्यम से भेजा जाएगा और दिल्ली में दूतावास के माध्यम से इन सभी विदेशी पर्यटकों को अपने-अपने देश भेजा जाएगा. बता दें कि विदेशी पर्यटक जर्मनी, रसिया, स्पेन,रोमानिया,ग्रीस आदि देशों से लोग लक्ष्मण झूला पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details