पौड़ी:कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ट्रेन व फ्लाइट निरस्त किए जा चुके हैं. देश व राज्य की सीमाएं सील कर दी गई है. वही, पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला में रहें 72 विदेशी पर्यटकों ने जिलाप्रशासन से अपने देश वापस जाने का आग्रह किया था. उन्होंने जिलाप्रशासन को बताया था कि हम लोगों के वापसी की टिकट भी पहले से तय है. जिससे हम लोगों को वापस देश जाने की अनुमति दी जाए. मामले में जिला प्रसाशन ने जर्मनी, रसिया, स्पेन, रोमानिया, ग्रीस आदि देशों से आए 72 विदेशी लोगों को उनके देश जाने की अनुमति दे दी है.
पौड़ी: डीएम ने 72 विदेशी पर्यटकों को वापस जाने का दिया आदेश - 72 Foreign
पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, पौड़ी के लक्ष्मण झूला में रहे विदेश पर्यटकों को जिला प्रशासन ने वतन वापसी की अनुमति दे दी है.
72 विदेशी पर्यटकों को जिला प्रशासन ने वापस भेजने के दिए आदेश
ये भी पढ़ें:ग्रामीणों ने 31 मार्च तक आंदोलन किया स्थगित, एहतियातन लिया निर्णय
वहीं, जिला प्रशासन ने सभी विदेशी लोगों को उनके देश भेजने की अनुमति दे दी गई है. इन विदेशी पर्टकों को लक्ष्मण झूला से दिल्ली तक सड़क के माध्यम से भेजा जाएगा और दिल्ली में दूतावास के माध्यम से इन सभी विदेशी पर्यटकों को अपने-अपने देश भेजा जाएगा. बता दें कि विदेशी पर्यटक जर्मनी, रसिया, स्पेन,रोमानिया,ग्रीस आदि देशों से लोग लक्ष्मण झूला पहुंचे थे.