श्रीनगर: अगर आप भी उत्तराखंड की हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्र विश्वविद्यालय श्रीनगर में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इस बार आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. इससे पहले गढ़वाल विश्वविद्यालय में मेरिट के आधार पर ग्रेजुएशन में एडमिशन दिया जाता था, लेकिन इस बार नियम में बदलाव किया गया है.
अब ग्रेजुएशन में मेरिट के आधार नहीं होगा गढ़वाल विवि में एडमिशन, देना होगा एंट्रेंस एग्जाम - विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्र विश्वविद्यालय श्रीनगर में एडमिशन लेने अब आसान नहीं होगा. यहां से ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए अब छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. अभीतक मेरिट के आधार ग्रेजुएशन में छात्रों का एडमिशन होता था.
विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि आगामी सत्र 2022-23 में स्नातक (यूजी) में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी. देश की सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय (central university) के स्नातक (ग्रेजुएट) कक्षाओं में प्रवेश के लिये एक रूपता लाने का निर्णय भारत सरकार के शिक्षा मत्रांलय ने लिया है.
पढ़ें-धर्म संसद विवाद: जितेंद्र त्यागी जमानत याचिका मामले को हाईकोर्ट ने दूसरी एकलपीठ में भेजा
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CU-CET) का आयोजन किया जाता है. ये टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करती है. इसी को लेकर NTA ने विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी (CU-CET) प्रो. अनिल कुमार नौटियाल के साथ बैठक की थी, जिसके बाद ही ये निर्णय लिया गया. गढ़वाल विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि नए सत्र से ये नियम लागू हो जाएंगे. इसीलिए विवि ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.