पौड़ीः जिले में अभी तक 80 हजार से ज्यादा प्रवासी अपने गांव लौट चुके हैं. जिन्हें सरकार रोजगार मुहैया कराने और स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने सभी प्रवासियों को अपने घर पर ही रोकना सरकार के लिए एक बेहतर अवसर बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने प्रयासों में सफल होती है तो पहाड़ से पलायन की पीड़ा को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है.
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने प्रवासियों के घर वापसी को उत्तराखंड सरकार के लिए बेहतर मौका बताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी के चलते बाहरी राज्यों में नौकरी कर रहे लोग अपने-अपने घरों की ओर लौट चुके हैं. अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग अपने गांव वापस आ गए हैं. ऐसे में सरकार के पास यह बेहतर मौका है कि इन सभी लोगों को यहां पर उनके अनुसार रोजगार से जोड़ा उन्हें गांव में ही रोका जाए. जिससे पहाड़ों से पलायन पर लगाम लगाई जा सके.