पौड़ी: पाबौ ब्लॉक के रहने वाले पांच साल के स्मरण बछेतीसभी लोगों के लिए प्रेरणा बने हैं. पांच वर्षीय स्मरण ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपना गुल्लक तोड़ा है. स्मरण के इस काम को लेकर सभी लोगों ने बच्चे की सोच की काफी प्रशंसा की है. स्मरण अपनी छोटी बहन के जन्मदिन के अवसर पर गुल्लक के पैसों से दस राशन किट कम्युनिटी बास्केट पुलिस टीम को मुहैया करवाया है.
पांच वर्षीय स्मरण बछेती ने एक शानदार पहल की शुरूआत की है. स्मरण ने अपनी छोटी बहन आध्या बछेती के जन्मदिन के मौके पर कोरोना संकट की विकट परिस्थितियों में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अपने गुल्लक तोड़ दिए हैं. स्मरण ने इन पैसों से 10 राशन के कीट एसएसपी पी रेणुका का द्वारा चलाई जा रही कम्युनिटी बास्केट में उपलब्ध कराए है.