श्रीनगर:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) के भौतिक विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. विद्यार्थियों का चयन नासा (National Aeronautics and Space Administration) समर्थित अंतरराष्ट्रीय खगोलीय खोज सहयोग कार्यक्रम में क्षुद्रग्रहों (एस्टेरॉयड) की खोज करने के लिए हुआ है.
नासा का यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र संघ के सहयोग से संचालित स्पेस जेनेरेशन एडवाइजरी काउंसिल द्वारा 1 नवंबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के संजीव कुमार और कर्ण सिंह (शोध छात्र), महावीर प्रसाद और शिवानी कुलासरी (परास्नातक विद्यार्थी) और प्रवीण कुमार (स्नातक विद्यार्थी) शामिल हैं. ये सभी स्टूडेंट वरिष्ठ भौतिक वैज्ञानिक डॉ. आलोक सागर गौतम के निर्देशन में पृथ्वी के पास स्थित नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट और मंगल और बृहस्पति ग्रह के मध्य स्थित क्षुद्रग्रहों की खोज करेंगे.
प्रो. आलोक ने बताया कि नासा सैटेलाइट डाटा गढ़वाल के इन शोध छात्रों को प्रदान करेगा. ये सारी प्रोसेस ऑनलाइन होगी. इन लेटेस्ट सैटेलाइट डाटा के आधार पर छात्र अपना अध्ययन करेंगे, जिसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर नासा को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि छात्रों को इस रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में अंतरिक्ष अध्ययन का भी मौका दिया जाएगा.