श्रीनगर: सशस्त्र सीमा बल ने 5 अधिकारियों को तैयार कर उन्हें देश सेवा के लिए समर्पित कर दिया. श्रीनगर में आयोजित समारोह के बीच पांचों उप निरीक्षकों की उप महानिरीक्षक सृष्टि राज गुप्ता ने सलामी ली. इन पांचों उप निरीक्षकों में 4 पुरुष और 1 महिला अधिकारी शामिल है. इनमें 3 उत्तर प्रदेश, एक हरियाणा और एक मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक उत्कर्ष मिश्रा को बेस्ट ड्रिल और सर्वोत्तम फायरर का अवॉर्ड दिया गया. जबकि ओवर ऑल बेस्ट प्रशिक्षु का अवॉर्ड संदीप को दिया गया. बेस्ट फिजिकल और स्पोर्ट्स का पुरस्कार राहुल भदौरिया को दिया गया. इन सभी आधिकारियों ने 48 सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है.