उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग में पांच पुलिस कर्मी हुए क्वारंटाइन

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बीते 22 जून को कार दुर्घटना में दोनों मृतकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बचाव कार्य में लगे पांच पुलिसकर्मियों सहित एक दुकानदार को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.

devprayag
पांच पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

By

Published : Jun 25, 2020, 9:52 PM IST

श्रीनगर:बीते 22 जून को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कार दुर्घटना में दोनों मृतकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप है. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच पुलिस कर्मियों सहित चाउमीन विक्रेता को संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है.

कीर्तिनगर के एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि बीते 22 जून को श्रीनगर से हरिद्वार जा रहा वाहन कौड़ियाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें चालक सहित एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी थी. ऋषिकेश एम्स में मृतकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू में शामिल बछेलीखाल पुलिस चौकी के पांच पुलिस और आपदा प्रबंधन के कर्मियों को होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

पढ़ें:पेट्रोल-डीजल दाम: कांग्रेस के विरोध को सीएम ने बताया 'बूढ़े बैलों' जैसा

साथ ही देवप्रयाग बस स्टेशन में चाउमीन के एक ठेला संचालक को भी क्वारंटाइन किया गया है. दुर्घटना मे दो अन्य लोग घायल भी हो गए थे. जो जांच में कोरोना निगेटिव पाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details