पौड़ी:जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज यमकेश्वर ब्लॉक के तीन और द्वारीखाल ब्लॉक के दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 72 हो गई है. जिले में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है.
बुधवार को पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में तीन व द्वारीखाल ब्लॉक में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. ये सभी कोरोना पॉजिटिव फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में भर्ती हैं. पौड़ी जिले की हेल्थ हेल्पलाइन से मिली जानकारी के मुताबिक यम्केश्वर ब्लॉक के दो लोग 14 जून को दिल्ली से आये थे, जबकि एक मुंबई से. वहीं द्वारीखाल ब्लॉक के दोनों लोग 14 जून को फरीदाबाद से ऋषिकेश आये थे.