उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में आमने-सामने से दो वाहनों की भिड़ंत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल - श्रीनगर में सड़क हादसा

मंगलवार को श्रीनगर में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है.

Srinagar
Srinagar

By

Published : May 10, 2022, 7:50 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी जिले के श्रीनगर से चार किलोमीटर आगे डेम साइड में दो वाहनों की जोरदार भिड़त हो गई है. इस हादसे में दोनों कारों में सवार पांच लोग घायल हो गए. घायलों में एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, दोनों वाहनों में एक वाहन फाटा रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश जा रहा था, जबकि दूसरा वाहन ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग जा रहा था. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. घटना के अनुसार ऋषिकेष की तरफ से जा रही बुलेरो की टक्कर सामने से आ रही मैक्स से हो गयी, जिसमे मैक्स वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए, जिसमें से दीपाली नाम की युवती की गर्दन में गंभीर चोट आने के कारण उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा कैंटर, चालक की मौके पर ही मौत

चौकी इंचार्ज श्रीकोट ओम प्रकाश ने बताया कि चार लोगों का इलाज बेस अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि एक युवती को एम्स रेफर किया गया है. दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर से यह दुर्घटना हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details