श्रीनगर:हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि की बीए, बीएससी ,बीकॉम के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि समाप्त होने गई. जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने के लिए विवि के कुलसचिव से मुलाकात की. जिसके बाद कुलसचिव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की बातों को मानते हुए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है. वहीं, यूजी के लिए विवि ने 5 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि जारी की है.
गढ़वाल विवि में UG प्रवेश के लिए 5 अक्टूबर अंतिम डेट - हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि की बीए, बीएससी, बीकॉम के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 सितंबर निर्धारित की गई थी. हालांकि सर्वर में परेशानी होने के चलते कई छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे. जिसके चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने के लिए विवि के कुलसचिव से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें :पीएम मोदी प्रदेश के 6500 लोगों को देंगे स्वामित्व कार्ड की सौगात
छात्रों का कहना है कि सर्वर में हो रही परेशानी के चलते कई छात्र रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए है. विवि ने 17 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की थी. जिसे अब बढ़ाकर पांच अक्टूबर कर दिया गया है. छात्र अब 5 अक्टूबर तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर विवि में प्रवेश ले सकते हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष संदीप राणा ने बताया कि कुलसचिव एनएस पंवार ने छात्रों की मांगों को मानते हुए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र 5 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है.