उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: प्रशासन ने किए पांच अवैध भंडारण सीज, खनन कारोबारियों में मची खलबली

कोटद्वार में उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए तहसील क्षेत्र में अवैध खनन के पांच भंडारण सीज किए है. इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

kotdwar
भंडारण सीज

By

Published : Nov 5, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 8:00 PM IST

कोटद्वार:पुलिस लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अवैध खनन की शिकायत पर उप जिलाधिकारी और तहसीलदार ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए रेत और बोल्डर कब्जे में लेकर सीज किया है. उपजिलाधिकारी के इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

प्रशासन ने किए पांच अवैध भंडारण सीज.
उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए तहसील क्षेत्र में अवैध खनन के पांच भंडारण सीज किए हैं. जिसमें अवैध रेत 673.992 टन, अवैध आरआरबीएम 2471.56 टन, अवैध बोल्डर 163.68 टन सीज हुआ है. इस कार्रवाई में एक अवैध आरबीएम का भंडार में बिष्ट ट्रेडर्स सिंबलचौड जो कि पूर्व में भी सीज हो चुका था. उसकी आरबीएम भंडारण की अनुमति निरस्त की गई थी. उसके द्वारा भी भंडारण किया जा रहा था. जिस पर लगभग बारह हजार रुपये की जुर्माना लगाया गया है. यह भंडारण स्वामी पूर्व में भी 9 लाख का जुर्माना जमा कर चुका है. सीज अवैध भंडारण की सूची-1-दीनदयाल सिंह गड़ीघाट अवैध रेत 137.192 टन, आरबीएम 28.16 टन.2-दिनेश चंद्र गड़ीघाट अवैध रेत 207.064, अवैध बोल्डर 26.4 टन.3-सुनील नेगी खुनिबढ मोटाढांक अवैध रेत 329.736 टन.4-सुनील नेगी मोटाढांक अवैध आरबीएम 752.4 टन, अवैध बोल्डर 137.28 टन.5- बिष्ट ट्रेडर्स बिष्ट सिम्बलचौड अवैध आरबीएम 1691.06 टन.

पढ़ें:कांग्रेस ने महिलाओं और दलितों पर हो रहे अत्याचार पर उठाए सवाल

उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि प्रशासन के द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों की शिकायत पर खूनीबढ़ क्षेत्र में मैं बिष्ट ट्रेडर्स के नाम से अवैध भंडारण का संचालन किया जा रहा था. जिस पर पूर्व में भी जुर्माना कर उसकी अनुमति निरस्त कर दी गई थी, इसके बावजूद उसके द्वारा अवैध तरीके से आरबीएम का संचालन किया जा रहा था. स्टॉक से लगभग 1,500 टन आरबीएम सीज किया गया है. स्टॉक स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, अन्य अलग-अलग जगहों पर भी चार अवैध भंडारण को सीज किया गया है. सभी के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमावली के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details