उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, 33 की रिपोर्ट आना बाकी - कोटद्वार में कोरोना के नए मामले

परिवार के छह सदस्यों के साथ उनके संपर्क में आए अन्य 26 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

कोटद्वार
कोटद्वार

By

Published : Jun 18, 2020, 12:12 PM IST

कोटद्वार:गोविंद नगर इलाके में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन पांच में दो की रिपोर्ट पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ गई थी. गुरुवार को तीन और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आए आई. पौड़ी जिले में अभीतक कोरोना के 75 मामले सामने आ चुके हैं.

पढ़ें-महाराष्ट्र के ठाणे से लालकुआं पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, घर लौटे प्रवासी

राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के सीएमएस बीसी काला ने बताया कि 13 जून को गोविंद नगर निवासी मां-बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई आई थी. मां-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सभी 11 सदस्यों, डाइवर और उनकी दुकान पर काम करने वाले 25 कर्मचारियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

सीएमएस काला के मुताबिक, 14 जून को इन सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा दिए गए थे. 18 जून को आई रिपोर्ट के मुताबिक, व्यापारी के परिवार की तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बाकी 33 लोगों जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details