कोटद्वार:अवैध खनन के मामले में प्रशासन ने इन दिनों सख्त रुख अपनाया हुआ है. गुरुवार को एसडीएम कोटद्वार ने बीईएल रोड से पांच डंपरों को अवैध खनन के मामले में सीज किया. एसडीएम ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की थी.
सीज किए सभी डंपरों को कौड़िया चैकपोस्ट पर खड़ा किया गया हैं. इस मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ खनन नियमावली 2020 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-पत्नी ने कनाडा से मेल भेजकर पति को दूसरी शादी करने से रोका, जांच में जुटी पुलिस
एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. कोटद्वार तहसील के अंतर्गत अवैध रव्वने की धरपकड़ के लिए 6 बार कोड रीडर मशीनें खरीदी गई हैं. चेकपोस्ट पर कैमरे भी लगा दिया गए हैं. अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए चेकपोस्ट पर लगे कैमरे भी काफी कारगर साबित होते नजर आ रहे हैं. चेकपोस्ट से गुजरने वाले सभी डंपरों के नंबर नोट किए जा रहे हैं. लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में दहशत का माहौल बना हुआ है. ऐसे में क्षेत्र में अवैध खनन पर काफी हद तक नकेल कस चुकी है.