उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: 35 पेटी अवैध शराब के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार - Police action against illegal liqour

पुलिस ने जनपद पौड़ी में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों को 35 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा है. वहीं, आरोपियों के पास से बरामद अवैध शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.

five-accused-arrested-with-35-boxes-of-illegal-liquor-at-pauri
35 पेटी अवैध शराब के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 11, 2022, 9:50 AM IST

श्रीनगर:प्रदेश में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है लिहाजा, चुनावी माहौल अवैध शराब का काला कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है. हालांकि, पुलिस भी लगातार अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला पौड़ी का है. जहां पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 35 पेटी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

दरअसल, पहला मामला पौड़ी के देवप्रयाग का है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को स्कॉर्पियो कार में 23 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि यह आरोपी पहले भी अवैध शराब के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं. वहीं, दूसरी घटना श्रीनगर की है. जहां पुलिस ने दो आरोपियों की कार से खिर्सू से खांकरा जाने वाले मार्ग पर 12 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा है. वहीं, दोनों घटनाओं में पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करबी डेढ़ लाख बताई जा रही है.

35 पेटी अवैध शराब के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार.

पढ़ें-Heavy Snowfall: धारचूला में फंसे पर्यटकों को SDRF ने किया रेस्क्यू, ग्रामीण इलाकों में बुरे हाल

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है. ऐसे में अवैध शराब की ब्रिकी को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में देवप्रयाग और श्रीनगर में पांच अभियुक्तों के पास से 35 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details