श्रीनगर:प्रदेश में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है लिहाजा, चुनावी माहौल अवैध शराब का काला कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है. हालांकि, पुलिस भी लगातार अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला पौड़ी का है. जहां पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 35 पेटी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
दरअसल, पहला मामला पौड़ी के देवप्रयाग का है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को स्कॉर्पियो कार में 23 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि यह आरोपी पहले भी अवैध शराब के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं. वहीं, दूसरी घटना श्रीनगर की है. जहां पुलिस ने दो आरोपियों की कार से खिर्सू से खांकरा जाने वाले मार्ग पर 12 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा है. वहीं, दोनों घटनाओं में पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करबी डेढ़ लाख बताई जा रही है.