पौड़ी: जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में भी मशरूम की अच्छी पैदावार के लिए किसान लगातार कार्य कर रहे हैं. इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से किसानों को सहयोग भी मिल रहा है. लॉकडाउन होने के बाद जो युवा अपने घर वापस लौटे थे, वो भी मशरूम की खेती कर रहे हैं.
पहली मशरूम के बीज बनाने की लैब दरअसल एक संस्था को उद्यान विभाग की ओर से मशरूम के बीज बनाने के लिए लैब दी गई है. ये जिले की पहली लैब होगी जिसमें मशरूम के अच्छे बीजों का निर्माण किया जाएगा, ताकि किसानों को कम कीमत पर अच्छे बीज मुहैया कराये जा सकें और किसान मशरूम की उन्नत खेती कर अच्छी आर्थिकी कमा सकें. वहीं, विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि ये जिले की पहली लैब है, जिसकी मदद से जिले के किसानों को मशरूम की खेती करने में अच्छी कमाई होगी.
ये भी पढ़ें: बौद्ध मठ शिक्षक आत्महत्या मामला, खुदकुशी को उकसाने वालों पर कसेगा कानूनी शिकंजा
इस लैब के संचालन के लिए एक अभिषेक नाम के व्यक्ति को रखा गया है. अभिषेक बीते डेढ़ सालों में मशरूम की अच्छी उपज को लेकर करीब 300 से 400 किसानों को ट्रेनिंग भी दे चुके हैं. अभिषेक बताते हैं कि बीते कुछ सालों से मशरूम की खेती की तरफ ज्यादा लोगों का रुझान बढ़ा है. क्योंकि इस खेती को करने में कम मेहनत लगती है और अच्छी आमदनी प्राप्त होती है. उन्हें बताया कि इस लैब के निर्माण के बाद किसानों को कम कीमत पर अच्छे बीज उपलब्ध हो पाएंगे. इसके लिए देहरादून और दिल्ली से बीज मंगवाया जाता है.
ये भी पढ़ें: दमयंती रावत की जगह श्रम आयुक्त दीप्ति सिंह कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव नियुक्त
वहीं, जिला उद्यान अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि ये जिले की पहली लैब है, जिसकी मदद से किसानों को सब्सिडी के साथ बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. विभाग की ओर से लोगों को मशरूम की खेती की तरफ प्रेरित किया जा रहा है और अब पौड़ी में लगी इस लैब की मदद से किसानों को अच्छे बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वो मशरूम की उन्नत खेती कर अच्छी आमदनी प्रप्त सकें.