कोटद्वार: छात्रवृत्ति घोटाले में पौड़ी जिले के कोटद्वार कोतवाली में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है. एसआईटी ने पौड़ी के 34 निजी उच्च शिक्षण संस्थाओं की जांच की. जांच के दौरान एसआईटी ने सीवी रमन संस्थान पदमपुर कोटद्वार में छात्रवृत्ति में अनियमितताएं पायी जाने के आधार पर कोटद्वार कोतवाली में संस्था के डायरेक्टर व एक अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है.
उच्च न्यायालय उत्तराखंड में योजित रिट पिटीशन ने उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में एससी/एसटी/ओबीसी से संबंधित छात्रवृत्ति अनियमितताओं की जांच के लिए पौड़ी में शिक्षण संस्थाओं की जांच की गई. जिसमें एसआईटी टीम द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर कोटद्वार क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रहे बच्चों का भौतिक सत्यापन किया गया.
जांच के दौरान साल 2004 से साल 2012 तक संचालित सीवी रमन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पदमपुर में 38 छात्रों में 32 छात्रों का सत्यापन किया गया, तो कुछ छात्रों के खाते गलत पाए गए. कुछ छात्रों के खाते अन्य नाम से पाए गए. कुछ छात्रों का पूरा पता समाज कल्याण विभाग से प्राप्त सूची में दर्ज नहीं था. छात्रों का समाज कल्याण विभाग से प्राप्त सूची में पता एवं खाता संख्या अंकित नहीं किया गया था.