उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में बीडीसी की पहली बैठक, मौके पर हुआ कई समस्याओं का निस्तारण - द्वारीखाल ब्लॉक

पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद पहली बीडीसी बैठक आयोजित की गई.

first bdc meeting
पहली बीडीसी बैठक

By

Published : Feb 2, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 11:39 AM IST

कोटद्वार: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक में पहली बीडीसी बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुई. बैठक में सड़क, पानी, स्वास्थ्य, बिजली की समस्याएं छाई रही. इस मौके पर बैठक में सीडीओ पौड़ी ने प्रधान और बीडीसी सदस्यों को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. वहीं, अधिकारियों ने कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया.

बीते साल 2019 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक में पहली बीडीसी बैठक हुई. इस बैठक के दौरान सड़क, पानी, स्वास्थ्य और बिजली की समस्या बैठक में छाई रही. कई समस्याओं का समाधान बैठक में मौजूद अधिकारियों ने किया. ऐसी समस्याओं के लिए बैठक में मौजूद सीडीओ पौड़ी ने प्रधान और बीडीसी मेंबरों को जल्द ही समस्या का समाधान का आश्वासन दिया.

पहली बीडीसी बैठक.

ये भी पढ़ें:तीर्थनगरी में बड़ा घपला, करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं जल रही स्ट्रीट लाइटें

वहीं, ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद पहली बीडीसी बैठक द्वारीखाल ब्लॉक में हुई, जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, पानी, बिजली की समस्या छाई रही. कई समस्याओं का मौके पर ही मौजूद अधिकारियों ने समाधान किया. लेकिन कई समस्याएं जटिल थी जिनका अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया.

पूरे मामले पर बैठक में मौजूद सीडीओ हिमांशु खुराना ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद पहली बीडीसी बैठक का आयोजन द्वारीखाल ब्लॉक में किया गया. इस बैठक में प्रधान और बीडीसी सदस्यों के द्वारा स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सड़क की समस्याएं से अवगत कराया गया. साथ ही कई समस्याओं का समाधान मौके पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा किया गया.

Last Updated : Feb 2, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details