श्रीनगर: हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दिल्ली से रविवार की शाम श्रीनगर पहुंचे. आज पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गया. श्रद्धालुओं ने इससे पहले श्रीनगर के गुरुद्वारे में निशान साहिब की सेवा की.
चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट इस बार 1 जून को खुलने थे. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से नहीं खुल पाए. अब हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीख 4 सितंबर तय की गई है. ऐसे में यात्रियों का आना शुरू हो गया है. रविवार की शाम को दिल्ली से 14 यात्रियों का जत्था श्रीनगर पहुंचा, जो आज हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए रवाना हो गया.