पौड़ी: जिला पंचायत पौड़ी में लगातार लोगों का आवागमन बढ़ रहा है. इसको देखते हुए जिला पंचायत पौड़ी की ओर से पहली ऑटो सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. इस मशीन की मदद से व्यक्ति अपने आप सैनिटाइज होकर ही अंदर आएगा जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर नहीं रहेगा.
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच अब सरकारी विभागों में काम का सिलसिला शुरू हो गया है. जिससे लंबे समय से लॉकडाउन के चलते लंबित कार्यों को दोबारा से पटरी पर लाया जा सके. साथ ही विकास कार्यों में गति आ सके. ऐसे में जिला पंचायत पौड़ी की ओर से पहली ऑटो सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. मशीन की लागत करीब 3.30 लाख रुपए है. जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि उनकी ओर से जनपद में पहली ऑटो सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है.