उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी जिला पंचायत में लगी पहली ऑटो सैनिटाइजर मशीन - मशीन की मदद से लोग अपने आप सैनिटाइज होंगे

जिला पंचायत पौड़ी में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए यहां पहली ऑटो सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है.

pauri news
जिला पंचायत पौड़ी में लगी ऑटो सैनिटाइजर मशीन.

By

Published : Jun 24, 2020, 1:52 PM IST

पौड़ी: जिला पंचायत पौड़ी में लगातार लोगों का आवागमन बढ़ रहा है. इसको देखते हुए जिला पंचायत पौड़ी की ओर से पहली ऑटो सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. इस मशीन की मदद से व्यक्ति अपने आप सैनिटाइज होकर ही अंदर आएगा जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर नहीं रहेगा.

जिला पंचायत पौड़ी में लगी ऑटो सैनिटाइजर मशीन.

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच अब सरकारी विभागों में काम का सिलसिला शुरू हो गया है. जिससे लंबे समय से लॉकडाउन के चलते लंबित कार्यों को दोबारा से पटरी पर लाया जा सके. साथ ही विकास कार्यों में गति आ सके. ऐसे में जिला पंचायत पौड़ी की ओर से पहली ऑटो सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. मशीन की लागत करीब 3.30 लाख रुपए है. जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि उनकी ओर से जनपद में पहली ऑटो सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है.

यह भी पढ़ें:पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल'

सरकारी कार्यालय खुलने के बाद दूर-दराज से लोग अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करवाने के साथ ही विकास कार्यों के लिए जिला पंचायत पौड़ी पहुंच रहे हैं. इस दौरान जिला पंचायत पौड़ी में लगी ऑटो सैनिटाइजर मशीन से लोगों को गुजरना होगा. जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने बताया कि सभी जिला पंचायत सदस्यों को उनके क्षेत्र में प्रवेश करने वाले प्रवासियों को देखते हुए सैनिटाइजर मशीन, मास्क और पीपीटी किट भी वितरित की जा रही हैं. इससे जिले में प्रवेश कर रहे प्रवासियों को क्षेत्र में सैनिटाइज किया जा सके और कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details