उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वारः रघुवंशी हत्याकांड के गवाह के आवास पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के जीवानंदपुर में अज्ञात बदमाशों ने रघुवंशी हत्याकांड के सरकारी गवाह के आवास पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया है.

firing
फायरिंग

By

Published : Dec 25, 2019, 3:16 PM IST

कोटद्वारः क्षेत्र में देर रात फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बहुचर्चित रघुवंशी हत्याकांड के सरकारी गवाह योगम्बर नेगी उर्फ डब्बू के जीवानंदपुर स्थित घर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई, जिससे वहा कुछ समय के लिए अफरा-तफरा मच गई.

सरकारी गवाह के आवास पर फायरिंग.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जांच की. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि योगंबर नेगी काफी समय से यहां निवासरत नहीं हैं.

यह भी पढ़ेंः हरिद्वार से गायब हुए तीन बच्चे, पुलिस ने रेस्क्यू कर किया परिजनों के हवाले

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि घटना रात 8.30 बजे की है. बाइक सवार दो बदमाशों ने रघुवंशी हत्याकांड के सरकारी गवाह योगम्बर उर्फ डब्बू के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details